गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): विश्व साइकिल दिवस पर यानी बुधवार को हिंदुस्तान की सबसे पुरानी साइकिल कंपनी एटलस के गाजियाबाद प्लांट पर कंपनी बंद करने का नोटिस लग गया। वहीं, मजदूरों का आरोप है कि यहां हर महीने तकरीबन दो लाख साइकिलों का प्रोडक्शन होता था, तो फिर नोटिस में आर्थिक संकट कहां से आ गया? इस कंपनी के बंद होने से यहां कार्य करने वाले करीब 1000 लोग बेरोजगार हो गए।
दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित इस कंपनी में हरियाणा की मशहूर एटलस साइकिलें बनती थीं। जानकारी के मुताबिक 1989 में यह फैक्ट्री यहां लगी थी। इसमें तकरीबन 1000 मजदूर काम करते हैं। देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च से लॉकडाउन कर रखा है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी कंपनियों से यह अपील कर चुके हैं कि ऐसे आर्थिक संकट में कोई भी कंपनी मालिक मजदूरों का वेतन न रोके, ताकि काम करने वाले मजदूरों को अपने परिवार चलाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------