नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): राष्ट्रपति भवन के परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मी के रिश्तेदार की कोरोना वायरस से मौत के बाद उसके घर को सील कर दिया गया है। यह कर्मी और इसका पूरा परिवार इस रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। इसके साथ ही उनके उपचार के समय भी यह वहां गया था। इस कर्मचारी का मकान प्रेसिडेंट एस्टेट में पॉकेट-ए में गेट नंबर 17 के पास है। यह व्यक्ति अधिकारियों के दफ्तर में काम करता था। पूरे इलाके को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक सील कर दिया गया है।
ये सफाईकर्मी राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के दफ्तर में भी सफाई किया करता था। अधिकारी को सेल्फ आइसोलेशन में भेजा गया है। यह व्यक्ति अपने परिवार के 30 सदस्यों के साथ प्रेसिडेंट एस्टेट में रहता है। इस व्यक्ति को उसके परिवार के 30 सदस्यों के साथ सेल्फ आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी तक इस सफाई कर्मी के पूरे परिवार में किसी भी सदस्य में कोरोना का लक्षण नहीं है।
A relative complex dies daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news living in the Rashtrapati Bhavan news from india news from punjab of corona of the scavenger punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport