लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आए एसीपी अनिल कोहली जिंदगी की जंग हार गए हैं आज उन्होंने दम तोड दिया है।
बताते चलें कि कोविड-19 की चपेट में आए एसीपी अनिल कोहली की हालत नाजुक बनी हुई थी। ब्लड प्लाजमा के द्वारा उनके इलाज की तैयारी चल रही थी। इसके लिए मोहाली का एक युवक अपना ब्लड देने के लिए आया था। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था कातिल कोरोना वायारस ने उनकी जान ले ली।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news lost the battle Ludhiana ACP news from india news from punjab of Corona positive of life punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport