नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Microsoft Server Down : दुनिया भर के कंप्यूटर और लैपटॉप इस वक्त ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ का शिकार हो रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं। कंपनी के मुताबिक, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर नजर आ रहा है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में अचानक आई इस दिक्कत से यूजर्स के डेस्कटॉप, पीसी, लैपटॉप अचानक शट डाउन (बंद) या रीस्टार्ट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Fold 6 : सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 हुए लॉन्च, जानें इसके फीचर्स
ये दिक्कत हालिया क्राउड स्क्राइक अपडेट के बाद हो रही है। इस दिक्कत से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार की सुबह उनकी क्लाउड सर्विसेस बाधित होने की वजह से दुनियाभर के कई इलाकों में दिक्कत हुई है। इसकी वजह से एयरलाइन्स की उड़ाने प्रभावित हुई हैं। भारत, अमेरिका समेत कई देशों में विमानों की उड़ान पर इस आउटेज का असर पड़ा है।
Microsoft Server Down :
इसका असर प्रमुख बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स, Gmail, Amazon और दूसरी इमरजेंसी सर्विस पर पड़ रहा है। अगर आप भी इस दिक्कत से प्रभावित हैं, तो कंपनी ने इसके रिकवर करने के स्टेप्स को पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें : Whatsapp New Feature : व्हाट्सअप पर दिखाई देने वाले ब्लू रिंग का जादू, बड़े कमाल की चीज, जाने कैसे करना है इस्तेमाल
- यूजर्स को सबसे पहले Windows को सेफ मोड या फिर विंडोज रिकवरी एनवॉर्मेंट में बूट करना होगा।
- इसके बाद उन्हें C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी पर जाना होगा।
- इसके बाद उन्हें C-00000291*.sys फाइल खोजनी होगी और उसे डिलीट करना होगा।
- आखिर में आपको अपना सिस्टम सामान्य तरीके से रिस्टार्ट करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------