जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Lava Magnum XL, Lava Aura, and Lava Ivory स्टूडेंट-फोकस्ड एंड्रॉयड टैबलेट्स हैं, जिन्हें भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह अलग-अलग डिस्प्ले साइज़ के साथ आते हैं। Lava Magnum XL में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Lava Aura में 8 इंच का डिस्प्ले मौजूद है और Lava Ivory में 7 इंच का डिस्प्ले स्थित है। Lava Magnum XL टॉप-ऑफ-द-लाइन टैबलेट है, लेकिन तीनों टैबलेट एक ही रैम और स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके अलावा, इनमें रियर और फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
मूल्य, उपलब्धता
Lava Magnum XL की कीमत 15,499 रुपये है, लेकिन इसे लॉन्च डिस्काउंट के साथ Flipkart से 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ठीक इसी तरह Lava Aura की कीमत 12,999 रुपये है, लेकिन इसे लॉन्च डिस्काउंट के साथ Flipkart से 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Lava Ivory की कीमत 9,499 रुपये है, जो कि 7,399 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। लावा मैग्नम एक्सएल और ऑरा ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं, जबकि आइवरी को ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह तीनों ही टैबलेट 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
स्पेसिफिकेशन
तीनों ही टैबलेट डुअल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, जो कि एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। लावा मैग्नम एक्सएल में 10.1 इंच एचडी (1,280×800 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 258 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है। लावा ऑरा में 8 इंच डिस्प्ले मौजूद है, जबकि लावा आइवरी में 7 इंच का डिस्प्ले उसी रिजॉल्यूशन के साथ स्थित है। यह तीनों टैबलेट में 390 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है।
प्रोसेसर Lava Magnum XL और Aura क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है, जबकि Lava Ivory क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है। यह तीनों ही टैबलेट 2 जीबी रैम के साथ आते हैं, लेकिन लावा मैग्नम एक्सएल और ऑरा में 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जबकि आइवरी 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। तीनों की स्टोरेज को अधिकतम 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए आपको लावा मैग्नम एक्सएल और लावा आइवरी में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। दूसरी और लावा ऑरा में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स Lava Magnum XL और Aura में 4G , WiFi, Bluetooth वी5.0, 3.5mm Headphone Jack और USB टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
इसमें Bluetooth वी4.2 और माइक्रो-USB पोर्ट मौजूद है। मैग्नम एक्सएल में 6,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, ऑरा में 5,100 एमएएच की और आइवरी में 4,100 एमएएच की बैटरी मौजूद है। Lava Magnum XL का डायमेंशन 240.8×167.4×9.3mm व भार 530 ग्राम है। Lava Aura का डायमेंशन 210.1×121.6×9.3mm व भार 350 ग्राम है। Lava Ivory का डायमेंशन 109.6×186.78×9.9mm और भार 290 ग्राम है। Lava ने छठी क्लास से नौंवी क्लास तक के बच्चों को इन टैबलेट्स में 27,000 रुपये की कीमत वाली ई-लर्निंग सुविधा देने के लिए EduSaksham के साथ साझेदारी की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------