नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : WTC Final 2023 : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और एशेज सीरीज 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून, 2023 से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ की शुरुआत 16 जून, 2023 से होगी। सीरीज़ का आखिरी मैच 27 जुलाई से खेल जाएगा। दोनों टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : Fire in china hospital : चीन के अस्पताल में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत, देखें वीडियो
मई के अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पहुंचेगी और 28 मई तक फाइनल फिफ्टीन का चयन करना होगा, क्योंकि आईसीसी के नियमों के अनुसार आईसीसी इवेंट में 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
WTC Final 2023 : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------