

T20 WC Team : टीम में जगह नहीं मिलने पर बड़ी बात बोल गए हर्षल पटेल
दुबई (वीकैंड रिपोर्ट) : इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद T20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल विचलित नहीं है और उनका कहना है कि चयन उनके हाथ में नहीं हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे कभी पछतावा नहीं रहा। मैने अपने जीवन में समय के अनुसार अपनी ओर से सबसे सही फैसले लेने की कोशिश की हैं । जहां तक चयन की बात है तो वह मेरे हाथ में नहीं है ।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं क्लब टीम के लिये खेलूं या आईपीएल टीम के लिये या देश के लिये या फिर हरियाणा के लिये, मैं बल्ले और गेंद से सकारात्मक योगदान देना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘यह मेरा लक्ष्य है और जब तक क्रिकेट खेल रहा हूं, तब तक रहेगा।’’ मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले हर्षल ने कहा ,‘‘ मैने अपने जीवन में पहली हैट्रिक ली है। अभी स्कूल के मैच में भी नहीं ली । आईपीएल में छठी बार हैट्रिक के पास पहुंचा और पहली बार कामयाब रहा।’’
IPL 2021 : हैट्रिक के दौरान इस खिलाड़ी का विकेट था हर्षल पटेल का फेवरेट, खुद किया खुलासा
T20 WC Team : उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे विश्वास करने में समय लगेगा । मैं बयां नहीं कर सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी बात कहूं तो क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करके खुशी हो रही है। टीम की बात करूं तो हम अंकतालिका पर नहीं देख रहे हैं क्योंकि ऐसा करने पर प्रक्रिया पर से ध्यान हट जाता है। हमारे लिये दो हार के बाद इस तरह की वापसी करना जरूरी था। हम लगातार इसी तरह का खेल दिखाना चाहते हैं।’’
हर्षल ने मुंबई के आक्रामक हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के विकेट को बेहद संतोषजनक बताया । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टीम बैठक में भी बात की थी कि पोलार्ड जैसा बल्लेबाज बाहर की तरह जाने वाली गेंद को छोड़ेगा नहीं लेकिन यॉर्कर डालने पर वह चूक सकता है । मैने उसे चकमा देने की कोशिश की और कामयाब रहा। ’’
यह भी पढ़ें : Farmer Death During Protest – जालंधर के किसान की धरने के दौरान दिल्ली में मौत
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




