
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Sports News : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था। इससे पहले, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि मंगलवार को युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय चैंपियन टीम ने वेस्टइंडीज चैंपियन को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, भारत के टूर्नामेंट से हटने के बाद, पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुँच गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 31 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जाना था।
हालांकि, शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गजों वाली भारतीय टीम ने इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार किया हो। इससे पहले, भारत ने लीग राउंड के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार किया था और खेलने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा, दूसरे सेमीफाइनल में, एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी चैंपियन टीम का सामना 31 जुलाई को ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन टीम से होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











