हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : IPL Auction 2024 : ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाई गई है। इसमें पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने। बता दें कि पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेविस हेड को खरीदने की होड़ थी। लेकिन अंत में हैदराबाद मैनेजमेंट ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में ट्रेविस हेड को खरीद लिया। ट्रेविस हेड इससे पहले साल 2016 और 2017 के आईपीएल में उतर चुके हैं।
IPL Auction 2024 : कमिंस के लिए सनराइडर्ज हैदराबाद के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बोली लगाई। लेकिन आखिर में जीत सनराइजर्स हैदराबाद की हुई, जिन्होंने आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने का रिकॉर्ड बनाया। हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड में पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई को खिताब जितवाया था। कमिंस की बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये की थी। उन पर पहली बोली चेन्नई की टीम ने लगाई थी, लेकिन 7.60 करोड़ की बोली के बाद चेन्नई की टीम बाहर हो गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------