बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट) : Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 13वें दिन भारत को कई मेडल जीतने की उम्मीद है। भारत 100 मेडलों के आंकड़े से 14 कदम दूर है। भारत ने अब तक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज सहित कुल 86 मेडल जीत लिए हैं। वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। भारत को शुक्रवार को हॉकी सहित कई इवेंट्स में मेडल जीतने की उम्मीद है। भारतीय तीरंदाजों ने एशियाई खेलों के रिकर्व वर्ग में शुक्रवार को यहां पदक के 13 साल के इंतजार को खत्म किया जब अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर और भजन कौर की तिकड़ी ने वियतनाम को हराकर कांस्य पदक जीता।
Asian Games 2023 : भारत की पांचवीं वरीय जोड़ी ने कांस्य पदक के मुकाबले में डो थी आन एनगुएट, एनगुएन थी थान नी और हाओंग फुओंग थाओंग की वियतनाम की टीम को 6-2 (56-52, 55-56, 57-50, 51-48) से हराया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज जापान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मैच होना है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सामना होगा। इसके अलावा बैडमिंटन, आर्चरी और रेसलिंग में भारतीय एथलीट्स अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------