
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) kohli on Arora route – सेंट्रल हलके से आप विधायक रमन अरोड़ा पर बेशक करप्शन के आरोप लगे हैं और उनके जेल जाने के बाद आप ने नितिन कोहली के कंधों पर सेंट्रल हलका इंचार्ज की जिम्मेवारी साैंपी। नितिन कोहली ने सेंट्रल हलका इंचार्ज की जिम्मेवारी तो ले ली लेकिन वह भी अब रमन अरोड़ा की राह पर चल पड़े हैं।
यह राह सैटिंग की है, करप्शन की है, झूठे वादों की हैं, अफसरशाही के राैब की है या व्यापारी जगत का विश्वास जीतने की है… आखिर काैन सी है ? इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन हालात कुछ ऐसी ही पिक्चर बयां कर रहे हैं। सबको पता है कि दीवाली का सीजन पटाखा व्यापारियों के लिए सारे साल की एक बार में ही कमाई करने का होता है औऱ अभी तक पटाखा मार्केट के लिए जगह अलाट नहीं हुई है। हर साल बलर्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगती है लेकिन इस बार स्पोर्ट्स हब के चक्कर में यह मार्केट यहां नहीं लगेगी। व्यापारी खुद परेशान हैं कि आखिर मार्केट लगनी कहां हैं।

kohli on Arora route : इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए व्यापारी कल नितिन कोहली से मिले। यह मुलाकात ठीक वैसी थी जैसी पिछले साल रमन अरोड़ा ने की थी। कुछ शिकायतें सुनीं गईं कुछ आश्वासन दिए गए। लेकिन इसमें पेंच यह है कि अगर नितिन कोहली व्यापारियों का साथ देते हैं तो समझ लाीजिए प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ना तय है क्योंकि कोर्ट के आदेशों के मुताबिक शहर में जहां भी पटाखा मार्केट लगेगी वहां 20 दुकाने ही बननी हैं लेकिन सैटिंग के कारण उन दुकानो को ब्लाकों में बदलकर 100 से ज्यादा दुकानें सज जाती हैं।
अब अगर नितिन कोहली किसी जुगाड़ से व्यापारियों की हां में हां मिलाते हैं तो समझ लीजिए प्रशासन व कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाने की हरकत होगी लेकिन, अगर आदेशों की पालना करते हुए 20 दुकानें ही सजाने पर अड़ते हैं तो फिर व्यापारी नाराज हो जाएंगे। ऐसे में बीच का रास्ता ही बचता है और ऐसे ही बीच के रास्ते ढूंढने में माहिर रमन अरोड़ा जेल में हैं तो फिर अगर नितिन कोहली भी अरोड़ा की राह पर चलते हैं तो बदलाव क्या होगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











