नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिेए टीम इंडिया की ब्रिगेड का ऐलान हो चुका है। इस ब्रिगेड में तिलक वर्मा की एंट्री हुई है। तिलक ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। अब उनका चयन वनडे टीम में भी हो गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार (22 अगस्त) को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें तिलक ने कहा कि उन्होंने सीधे एशिया कप टीम में चयन की कभी कल्पना नहीं की थी।
यह भी पढ़ें : IND vs IRE : गेंदबाज अर्शप्रीत सिंह ने हासिल की खास उपलब्धि, टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने
Asia Cup 2023 : दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में तिलक वर्मा एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद कह रहे है कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप के लिए चुना जाऊंगा। मैंने सोचा था कि भारत के लिए वनडे और टी-20 में मुझे खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन एशिया कप की टीम में चुना जाना मेरे लिए सपने से कम नहीं। एक ही साल में मुझे टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला और कुछ ही समय बाद एशिया कप में जगह।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------