धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Worship Of Which God : हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी देवताओं की पूजा-अर्चना होती है। सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं के व्रत एवं पूजन-अर्चना का विधान है। इसके साथ ही हर ग्रह का भी अलग दिन होता है। हर देवी-देवता के पूजन का विधान अलग होता है। आइए जानते हैं किस देवी-देवता और ग्रहों के लिए कौन सा दिन हैं और कैसे पूजन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है-
यह भी पढ़ें : Mysterious Temples of India – भारत के सबसे चमत्कारी व रहस्यमयी मंदिर, दर्शन करने से हर मनोकामना होती है पूरी
रविवार (Sunday)
रविवार सूर्य देव का दिन है। इस दिन भगवान भाष्कर को जल अर्पित कर व्रत रखना चाहिए। घी-तेल और नमक से परहेज करना शुभ फल देता है। रविवार को लाल रंग का कपड़ा पहनें, लाल चंदन का टीका लगाएं और लाल रंग के फल-फूल सूर्यदेव को अर्पित करें।
सोमवार (Monday)
सोमवार का दिन महादेव और चंद्र ग्रह को समर्पित है। इस दिन कुंवारी कन्याएं को मनचाहे जीवनसाथी पाने के लिए यह व्रत करना चाहिए। इस दिन सफेद रंग का कपड़ा पहनना और इसी रंग की चीजों का दान करना विशेष फलदायी है।
Worship Of Which God : मंगलवार (Tuesday)
मंगलवार का दिन महावीर हनुमान और मंगल ग्रह का है। इस दिन व्रत रखने से जीवन में कभी भी अमंगल प्रवेश नहीं करता। इस दिन लाल वस्त्र पहनने चाहिए। हनुमानजी को गुड़, चने और लाल रंग की मिठाई का भोग लगाने से शनि और मंगल ग्रह की शुभता मिलती है।
यह भी पढ़ें : Holi Story – जानें क्यों मनाया जाता है होली का त्योहार, क्या है इसके पीछे की पौराणिक कहानी
बुधवार (Wednesday)
बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश और बुध ग्रह का है। इस दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना शुभ होता है। मूंग दाल, घी व दही का दान करने से समाज में मान बढ़ता है और बुद्धि तेज होती है।
बृहस्पतिवार (Thursday)
बृहस्पतिवार का दिन विष्णु और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है। इस दिन व्रत करने से धन, पुत्र और विद्या की प्राप्ति होती है। पीले रंग का कपड़ा पहनने और पीली चीजों का दान करना शुभ मना जाता है।
शुक्रवार (Friday)
शुक्रवार दिन माता लक्ष्मी, देवी दुर्गा, वैभव लक्ष्मी, संतोषी माता और शुक्र ग्रह का है। इस दिन सफेद रंग का कपड़ा पहनना चाहिए। इसी रंग की चीजों का दान करना लाभकारी है। शुक्रवार के दिन घर में खीर बनाकर गरीबों में बांटने से भंडार भरते हैं।
Worship Of Which God : शनिवार (Saturday)
शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव का दिन हैं। इस दिन शनिदेव के साथ ही हनुमान जी की अराधना विशेष फल देती है। काले रंग का वस्त्र पहनने के साथ-साथ काली चीजों का दान जरुरतमंदों में करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Holi 2022 – 17 या 18 कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------