

मेष: इस सप्ताह मेष राशि के सम्पत्ति भावगत शुक्र का गोचर रहेगा। जिससे आप किसी सुपर स्प़ेशियलिटी विषय की मान्यता को प्राप्त करने के लिये प्रयासरत रहेंगे। किसी तकनीक निर्माण एवं उससे मुनाफा कमाने की कोशिशे निश्चित रूप से आपके लिये हित वर्धक रहेगी। क्योंकि शुक्र ने गोचरवश अपनके लिये शुभ स्थिति प्रदान की है। इसी प्रकार श्री सूयज़् एवं राहू भी आपके लिये हरी झंड़ी दे रहे है। जिससे आपके शारीरिक ताकत में इजाफा रहेगा। हालांकि बुध ने वाणी के स्तर पर आपको संयम रखने की नसीहत दे रखी है। परिवार एवं संबंधित लोगों के साथ किसी प्रकार कटु वार्तायें हो सकती है। यदि आप किसी प्रशासनिक कामों एवं प्रबंधन के कामों से जुड़े या फिर नौकरी करते है। तो आपको आर्थिक मामलें में दोषी ठहराया जा सकता है।
वृषभ: इस सप्ताह इस राशि में स्वग्रही शुक्र का गोचर रहेगा। जो आपको सुख एवं शांति देने वाला रहेगा। यदि आप किसी खास जिम्मेदारी से जुड़े हंै। राजनैतिक एवं सामाजिक कामों से आपका सरोकार है। तो आपको तीव्रता से कामों को करने की जरूरत रहेगी। क्योकि आपके विरोधी पक्ष आपको परेशान कर सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य तौर ठीक रहेगा। किन्तु धन भाव गत श्री सूयज़्, बुध एवं राहू का गोचर आपको पूजी निवेश एवं धन के कामों में मिश्रति परिणाम देने वाले रहेंगे। जिससे परिवार मे तनाव एवं शरीर में रोग के उभरने के आसार रहेंगे। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से परेशान रहेंगे। इसी प्रकार भाग्य भाव में गुरू संबंधित संस्थाओं में रिक्त पदो को भरने के लिये संकेत दे रहे है। शनि ने आपको धन व्यय एवं परेशानियों के संकेत दिये हैं।
मिथुन: इस सप्ताह मिथुन राशि में स्वग्रही बुध का गोचर रहेगा। आपके तकनीक एवं प्रबंधन, चिकित्सा, कला तथा भौतिक सुखों को जुटाने में कठिनाइयों की स्थिति को बता रहा है। हालांकि आपको इसके लिये अधिक सक्रिय प्रयासों को करने की जरूरत रहेगी। यहां शनि की स्थिति आपको तकनीक क्षेत्रों में जरूरी एवं कीमती उपकरणों के गुम होने या फिर किसी बदमाश व्यक्ति द्वारा उसके चोरी होने की स्थिति बनी हुई रहेगी। अत: सावधानी की स्थिति बनाये रखना आपके लिये जरूरी रहेगा। हालांकि सूर्य आपको पीड़ाओं के साथ कामयाबी भी देते हुये रहेंगे। किन्तु शनि के गोचर ने हानि एवं भय के संकेत दिये है। इसी प्रकार दारा भाव के केतू ने भी आपको घर परिवार एवं पत्नी से मिलजुल कर चलने के लिये कह रहे हैं। कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।
कर्क: इस सप्ताह कर्क राशि के रोग भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे आप अपने कामों में हो रही सुस्ती के लिये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगा सकते है। यानी आपका गुस्सा मजबूत कारणों के चलते फूट सकता है। अत: ऐसे मामलों में थोड़ी शक्ति के साथ सहनशीलता बनाना आपके लिये, फायदेमंद रहेगा। क्योंकि अचानक के गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी। हालांकि परिवार के साथ कुछ और कामों को करने मे लगे हुये रहेंगे। क्योंकि रोगभावगत केतू ने धन लाभ की स्थिति आपको दे रखी है। किन्तु दारा भाव में गुरू का गोचर आपकी शुभता एंव सकारात्मकता की स्थिति को बता रहा है। जो वैवाहिक जीवन की खुशियों को बढ़ाने वाला रहेगा। इस सप्ताह किसी बैठक एवं गोष्ठी में आपका जोरदार स्वागत होगा।
सिंह: इस सप्ताह सिंह राशि वाले के सुत भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे आप किसी सभा एवं संवाद में अपनी जोरदार उपस्थिति के प्रयास में रहेंगे। हालांकि यहाँ गोचरीय केतु कुछ न कुछ कमी छोड़ देने के संकेत दे रहा है। अत: सभी पहलुओं पर अच्छी तरह विचार करके ही अपने सम्बोधन कार्यक्रम की शुरूआत करें, अन्यथा कोई विषय पीछे रह सकता है। संतान पक्ष आपकी बातों को उतना महत्व नहीं देंगे। अन्यथा आपको हानि हो सकती है। आथिज़्क मामलों में अधिक धन के खचज़् होने की स्थिति बनी हुई रहेगी। किसी दो पक्षों के मध्य झगड़े को सुलझाने में परेशान रहेंगे। रोग भाव में गुरू एवं शनि का गोचर भी आपको पीड़ा देने वाला रहेगा। आय भावगत सूर्य बुध राहू भी धन एवं कार्य के क्षेत्रों में मिलेजुले परिणाम देने वाले रहेंगे।
कन्या: इस सप्ताह कन्या राशि वालों के मातृ भावगत केतु का गोचर रहेगा। जिससे राजनैतिक एवं सामाजिक तथा सुरक्षा के संबंधित क्षेत्रों में आपका रूख और सख्त रहेगा। और प्रचार एवं पद्रर्शनी के मामलों में पूरी निगरानी रखने के मूंड़ में बने हुये रहेंगे। हालांकि विद्या भाव के गुरू एवं शनि के गोचर आपके लिये मिश्रित परिणामों को देने वाले रहेंगे। क्योंकि गुरू ने फिल्म, सूचना, कला, सैन्य, प्रबधन आदि के क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने एवं लाभ को बढ़ाने के संकेत दिये है। हालाकि शनि ने वहीं पे्रम संबंधों में संदेह एवं अविश्वास को जन्म दिया है। अत: अपने कामों के प्रति सतकज़् होकर चले अन्यथा हानि की स्थिति हो सकती है। कई मामलों में अधिक धन व्यय की स्थिति बनी हुई रहेगी। मंगल भी धन हानि की स्थिति के संकेत दे रहे हैं।
तुला: इस सप्ताह आपके पराक्रम भाव में केतु का गोचर रहेगा। जो आपके व्यापारिक जीवन में धन लाभ की पृष्टभूमि को तैयार करने में सहयोगी रहेंगा। आप अपने जिन कामों को पिछले दिनों से नहीं कर पा रहे है। उनके पूरे होने के आसार और अच्छे रहेगे। क्योंकि इस भाव में केतू की गोचरीय स्थिति आपके लिये शुभप्रद हो चली है। जिससे आपको अच्छा धन लाभ मिलेगा। आपकी बुद्धि और कुशाग्र रहेगी। जिससे परिजनों के साथ तालमेल बनता हुआ रहेगा। सुख भावगत गुरू एवं शनि का गोचर यदि आप सामूहिक एवं समाज के कामो से जुड़े है, तो आपको लोगों के ठहरने की व्यवस्था को और चाक चौबंद करने की जरूरत रहेगी। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में परस्पर अधिकारों की लड़ाई छिड़ सकती है। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा।
वृश्चिक: इस सप्ताह़ वृश्चिक राशि के सम्पत्ति भावगत केतू का गोचर रहेगा। जो प्रवास एवं परदेश में आपकी समस्याओं के लिये जिम्मेदार रहेगा। विदेश एवं नौकरी पेशा में इस सप्ताह इस गोचर के कारण अधिक धन व्यय एवं परेशानियों की स्थिति आ सकती है। जिससे आप तनाव में रहेंगे। हालांकि आपको सूझबूझ का क्रम बनाकर चलने में ही फायदा रहेगा। इसी प्रकार पराक्रम भाव मे गुरू की गोचरीय स्थिति आपके लिये संबंधित क्षेत्रों में वांछित कामयाबी के लिये कठिन प्रक्रियाओं से गुजरने के संकेत दिये हैं। हालांकि शनि ने शुभता के संकेत दिये है। जिससे आपको न्याय एवं तकनीक तथा राजनीति एंव कमीशन के कामों में बढ़त अर्जित होती रहेगी। विद्याभाव गत मंगल की गोचरीय स्थिति भी आपको सैन्य एवं सुरक्षा के कामों में बढ़त के संकेत दे दिये है।
धनु: इस सप्ताह धनु राशि में केतू का गोचर रहेगा। जिससे किसी संस्था के संचालन हेतु आपको संबंधित विभाग से लिखित अनुमति हेतु प्रार्थना देना पड़ेगा। इसी प्रकार प्रवास एवं विदेश के कामों में आ रही परेशानियों के चलते मन कुछ दु:खी हो सकता है। हालांकि आपको धैर्य बनाकर चलने में ही फायदा रहेगा। सेहत में पीड़ाये रहेगी। परिवार को लेकर भी आप कुछ परेशान रहेंगे। किन्तु धन भावगत गुरू एवं शनि का गोचर आपको मिलेजुले परिणाम देने वाला रहेगा। जिससे आप सुरक्षा एवं प्रशासन को बनाने के लिये शातिर अपराधियों पर कार्रवाई शुरू करने की दौड़ में रहेंगे। व्यापार में कुछ लाभ मिलता हुआ रहेगा प्रेम संबंधों में साथ के साथ तालमेल की कमी रहेगी। अत: आपको अपने कार्मिक एवं व्यवसायिक प्रसासों को तेजी देना ही होगा।
मकर: इस सप्ताह मकर राशि में स्वग्रही शनि का गोचर रहेगा। जिससे आप कार्मिक एवं व्यापारिक जीवन की प्रगति हेतु किसी बैंक एवं वित्तीय संस्था से लोन लेने के मूड़ में रहेंगे। हालांकि जरूरी दस्तावेजों को तैयार करने में आपको कुछ निजी स्तर पर परेशान होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिये यह गोचर सामान्य तौर पर मध्यम किस्म का बना हुआ रहेगा। क्योंकि गुरू भी आपको अरिष्ट कारक रहेंगे। अत: लेन-देन एवं वाहन के मामलों में आपको सतर्क होकर चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। पराक्रम भाव के मंगल के कारण आप चिकित्सा एवं संबंधित क्षेत्रों में कीर्तिमानों को गढऩे में लगे हुये रहेंगे। निजी संबंधों में की मधुरता पुन: अपने शबाब पर रहेगी। विद्या भावगत शुक्र आपको किसी फिल्म एवं प्रोजेक्ट में अच्छी बढ़त के संकेत दे रहे हैं।
कुम्भ: इस सप्ताह कुम्भ राशि के सम्पत्ति भावगत मंगल का गोचर आपको शारीरिक कष्ट देने वाला तथा परिवार के साथ कुछ बातों में अचानक ही तनाव देने वाला रहेगा। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे। इस सप्ताह किसी तकनीक खराबी एवं चिकित्सा के मामलों में परेशान रहेंगे। हालांकि सुख भावगत शुक्र का गोचर आपके लिये सुख एवं सम्मान को देने वाला रहेगा। जिससे आप उत्साहित रहेंगे। या फिर आपको पदोन्नति प्राप्त होगी। जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। तकनीक के चलते अपने मुनाफे की स्थिति को और अच्छा करने में जोरे देते हुये रहेंगे। हालांकि विद्या भाव के सूर्य, बुध के कारण किसी संस्था के साथ व्यापारिक एवं सेवा समझौते की सिफारिश हेतु और भाग-दौड़ करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। किन्तु धन लाभ कमाजोर हो सकता है।
मीन: इस सप्ताह मीन राशि के लग्नभावगत मंगल का गोचर शरीर में कष्ट एवं पीड़ाओं की स्थिति को देने वाला रहेगा। जिससे आपको सिर एवं आंखो के दर्द हो सकते है। तकनीक एवं विद्युत आदि सहित सुरक्षा के मामलों में आपको अतिरिक्त सावधानी से चलने की जरूरत रहेगी। शारीरिक एवं आर्थिक हानि से बचने में कामयाबी रहेगी। पराक्रम भाव के शुक्र के कारण आपको धन एवं सुख का लाभ रहेगा। घर परिवार से जुडऩे के लिये उत्साहित बने रहेंगे। आप काम-काजी जीवन में उन्नति के फैसले लेने में समर्थ रहेंगे। भवन एवं वाहन के मामलों में भी इस शुक्र के गोचर के कारण शुभता बनी हुई रहेगी। इसी प्रकार सुख भावगत सूयज़् एवं बुध तथा राहू ने आपको संबंधित कार्य एवं व्यापार तथा धन के मामलों में मिश्रित परिणामों की बात को स्वीकार किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




