कटरा (वीकैंड रिपोर्ट) : Vaishno Devi Dress Code : नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्रि के दिनों में लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से मां वैष्णो के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। अगर आप भी नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने की सोच रहे हैं तो वहां के नए ड्रेस कोड के बारे में जरूर जान लें। ऐसा न करने पर आपको वैष्णो देवी भवन में मां के दर्शनों के अनुमति नहीं मिलेगी और आपका कटरा जाना निष्फल हो जाएगा।
Vaishno Devi Dress Code : मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भवन में दर्शन के लिए नई ड्रेस कोड जारी की है। श्रद्धालुओं के पहनावे पर श्राइन बोर्ड प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। जागरुकता के लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट भवन की ओर से जगह-जगह पर यह ऑर्डर लगवा दिए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि हम प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हैं। हमें शालीन कपड़े पहन कर ही मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आना चाहिए और आरती में बैठना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------