जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Today is Pushya Nakshatra… आज वीरवार को पुष्य नक्षत्र है। दिवाली से पहले खरीदारी और पूजा-पाठ के नजरिए से ये दिन बहुत खास है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोने में निवेश का अक्षय लाभ मिलता है। पुष्य नक्षत्र के अधिष्ठाता बृहस्पति देव है। इसलिए पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा गया है। पुष्य नक्षत्र इस बार बृहस्पतिवार को है। इस दिन अहोई का व्रत भी है। ऐसे में शुभ योग बनने जा रहा है। इस दिन खरीदारी करना काफी शुभ होता है। आज बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ेगी।
फिजिकल गोल्ड में निवेश यानी ज्वेलरी या सोने के बिस्किट-सिक्के खरीदना। एक्सपर्ट्स ज्वेलरी खरीदने को सोने में निवेश करने का सही तरीका नहीं मानते हैं, क्योंकि इस पर GST और मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। इसीलिए इसमें आपको पहले ही ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। वहीं ज्वेलरी बनवाने पर आप 24 कैरेट सोने में निवेश नहीं करते हैं, क्योंकि 24 कैरेट शुद्धता सोने की ज्वेलरी नहीं बनती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------