मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Threat to Salman Khan… मुंबई पुलिस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जमशेदपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा एक मैसेज मिला था। इस मैसेज के मिलने के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है।
Threat to Salman Khan… मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सैप हेल्पलाइन नंबर पर 17 अक्टूबर को मैसेज आया था। आरोपी ने अपने मैसेज में लिखा था, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------