जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Surya Mantra : रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है। आज के दिन भगवान सूर्य की विधि-विधान से पूजा की जाती है। माना जाता है कि रविवार के दिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में जल लेकर लाल फूल, सिंदूर, अक्षत, मिश्री डालकर अर्घ्य करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और भगवान सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होती है। रविवार के दिन भगवान सूर्य के इन मंत्रों का जाप भी करना फलदायी साबित होगा। जानिए किन मंत्रों का जाप करना लाभकारी होगा-
यह भी पढ़ें : Hanuman Mantra : हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से बनती है कृपा
Surya Mantra : भगवान सूर्य के चमत्कारी मंत्र
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ घृणि सूर्याय नम: