उड़ीसा (वीकैंड रिपोर्ट) : Reopening Jagannath Temple : देश भर में Corona के मामले कम होते जा रहे हैं और अब Corona का असर कुछ खास राज्यों या जिलों तक सीमित रह गया है। इसे देखते हुए अब धीरे-धीरे धर्मानुष्ठानों को खोला जा रहा है। उड़ीसा में पुरी के प्रसिद्ध Jagannath Temple को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। District Administration और Shrimandir Administration की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया।
फैसले के तहत पुरी मंदिर को 16 अगस्त से 20 अगस्त तक सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए खोला जाएगा। 21 और 22 को शनिवार-रविवार होने की वजह से पूरे शहर में Lockdown रहेगा। इसकेे बाद 23 अगस्त से मंदिर में सभी श्रद्धालुओंं को प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिर में प्रवेश के लिए RT-PCR Test या Vaccination Certification होना अनिवार्य होगा। इनके बिना किसी को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Reopening Jagannath Temple : उड़ीसा के अधिकांश Religious Places को खोलने की अनुमति दे दी गई हैष जाजपुर जिले में मौजूद Devi Virja Temple को भी बुधवार से भक्तों के लिए खोल दिया गया है। लेकिन मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को Mask लगाना एवं Personal Distance का पालन अनिवार्य किया गया है। साथ ही 10 साल से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिला एवं 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। मंदिर को नियमित Sanitize करने, Covid प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित करने को District Administration की तरफ से जारी निर्देशनामा में स्पष्ट किया गया है। इसके साथ ही पुजारियों को नियमित अंतराल पर Covid Test कराना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------