
मेष: आज आयभाव गत चन्द्रमा का गोचर आपके द्वारा प्रयासों को फलीभूत करने वाला होगा। जिससे आपकी आमदनी बढ़ी हुई होगी। क्योंकि आपको काम सिर्फ करवाने पर ही नहीं, बल्कि उसे करने में भी विश्वास होगा। प्रेम संबंध बहाल होंगे। संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी प्राप्त होगी। हालांकि किसी न्यायिक मामलें एवं रिश्तेदार को लेकर परेशान होंगे।
वृषभ: आज कर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर आपकी योजना एवं उत्पादन के कामों को अधिक बढ़ाने वाला होगा। संबंधित संस्थाओं के साथ संबंधों को बनाये रखने के लिये पुन: अनुबंधों का नवीनीकरण होगा। सेहत अच्छी बनी हुई होगी। हालांकि अध्ययन एवं फिल्म, कला, संगीत, में कड़ी मेहनत की जरूरत होगी। संतान पक्ष की उन्नति की अधिक फिक्र होगी।
मिथुन: आज धर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर आपको संबंधित कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में प्रतिष्ठा देने वाला होगा। सेहत पहले से अच्छी होगी। राजनैतिक एवं समाजिक जीवन में सुधारों को लागू करने के लिये टैक्नालाजी का प्रयोग करने में जोर होगा। यदि नौकरी के लिये आवेदन दे रखा है, तो उसके स्वीकार होने के पूरे संकते है। वाहन आदि में परेशान होंगे।
कर्क: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर आपकी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को और बढ़ा देगा। जिससे आपको कई लोगों से सम्पर्क एवं श्रम करवाना होगा। जिससे संबंधित कामों के पूरा होने के असवर होंगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज परेशानी होगी। सेहत में भी कुछ पीड़ायें हो सकती है। उपयुक्त उपचार की जरूरत बनी हुई होगी।
सिंह: आज चन्द्रमा का गोचर दारा भाव में होगा जिससे। किसी सहयोगी संस्था या कर्मचारी को कुछ जरूरी दस्तावेजों को सौंपना होगा। जो आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने में सहायक होगा। सेहत के लिये आज का दिन अच्छा होगा। अपनों के साथ मेल-मिलाप होगा। पत्नी एवं बच्चों को उनकी जरूरत की वस्तुओं को खरीद देगे। विदेश मामलों में परेशान होंगे।
कन्या: आज षष्ठ भावगत चन्द्रमा का गोचर आपको पुन: अपने कामों की समीक्षा करने के अवसरों को देगा। ऐसे काम जिन्हें आप किसी को सौंप कर निश्चिंत हो गये थे। उनकी प्रगति को देखना होगा। यदि आप राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के व्यापारी या फिर कर्मचारी है तो आपको किसी गुप्त योजना को जानने के अवसर होंगे। निजी संबंध एवं सेहत कमजोर होगी।
तुला: आज चन्द्रमा सुत भाव मे गोचर करते हुये आपको फिल्म, कला, साहित्य, लेखन, संवाद, चिकित्सा, सलाह, सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में अच्छी तरक्की देगा। अपने कामों को और तेजी से करने में संलग्न होंगे। संतान पक्ष की तरफ से प्रसन्नता होगी। आज आपकी आमदनी और अच्छी होगी। विदेश एवं व्यापार तथा सुरक्षा के मामलों में आपको निगरानी बढ़ानी होगी।
वृश्चिक: आज चतुर्थ भाव में चन्द्रमा का गोचर आपको प्रबंधन एवं उत्पादन तथा सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति देगा। हालांकि कुछ वित्तीय मामलों को हल करने के लिये आपको अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। सेहत अच्छी होगी। परिवार के मामलों में कुछ तनाव हो सकते हैं। प्रेम संबंधों को सामान्य तौर पर जारी रखने में चुनौती की स्थिति हो सकती है।
धनु: आज तृतीय भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके उद्योग एवं संस्थाओं की प्रगति हेतु आपको उनकी बराबर की निगरानी करने के अवसर देगा। जिससे किसी बिना लाग लपेट के संबंधित कामों एवं परिणामों को हासिल किया जा सके। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। एक सपूत की तरह लीक से हटकर अपना काम करने में सफल होंगे। सेहत में पीड़ायें हो सकती है।
मकर: आज धन भावगत चन्द्रमा का गोचर आपको संबंधित कार्य एवं कठिनाई हो सकती है। इस हेतु आपको किसी मामलें में अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। किन्तु आप तपकर कुदंन की तरह ही निकलने में सफल होगे। धैर्य को बनाये रखने में फायदा होगा। हालांकि सेहत में कुछ परेशानियां आ सकती है। प्रेम संबंधों में सामान्य तौर कुछ उपहारों को देने की प्रक्रिया होगी।
कुम्भ: आज लग्नभावगत चन्द्रमा का गोचर आपको परिस्थिति वश कुछ और लाभ देने वाला होगा। जिससे आप अपने उद्योगों एवं पार्टी को सबसे बड़ी बनाने में सक्षम होगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन बेहतर होगा। चेहरे में रौनक की स्थिति होगी। वैवाहिक जीवन की गाड़ी सुख एवं संतोष के साथ सरपट दौड़ती हुई होगी। किन्तु विदेश एवं प्रवास में परेशानी होगी।
मीन: आज व्यय भाव में चन्द्रमा का गोचर अनुबंध एवं उत्पादन तथा सेवाओं हेतु भूमि को तैयार करने के संकेत दे रहा है। प्रयासों को तेज करे, तो सफल होंगे। वैसे सुरक्षा एवं सहयोग के मामलों में आपको खूब पसीना बहाना होगा। सूझबूझ कर ही चले तो लाभ होगा। धन का व्यय बढ़ा हुआ होगा। पे्रम संबंधों में साथी को आपसे शिकवा शिकायतें होंगी। जिससे परेशान होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




