
मेष: आज का दिन रोजी-रोटी के संबंधित मामलों में तरक्की देने वाला होगा, शीरीरिक संदर्भों में योनांगों की पीड़ाओं का अंत होगा। धन निवेश में आज इच्छित कामयाबी मिलेगी। जीवन साथी के मध्य आज अनुकूलता से मन प्रसन्न होगा। ऋणों के भुगतान को लेकर चिंताएं हो सकती हैं। वृषभ: आज का दिन आजीविका हेतु देश-देशान्तर में भ्रमण के सुअवसर देने वाला होगा। स्वजनों के सहयोग से आज धर्म कार्यों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। जीवन साथी के पसंद की नवीन वस़्त्राभूषणों की खरीद हो सकती है। सेहत संदर्भों में पीड़ाओं की आशंका है। मिथुन: आज पारिवारिक जीवन में खुशियां होगी। भौतिक सुखों को जुटाने में प्रगति के योग हैं। कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। संतान पक्ष को उन्नत करने के प्रयासों में अकस्मात तेजी आ सकती हैं। भू-वाहन संदर्भों में कशमकश करनी पड़ सकती हैं। कर्क: आज का दिन फिल्म, तकनीक, सौंदर्य, कला, साहित्य, चिकित्सा, अनुसंधान व संचार प्रौद्योगिकी के संदर्भों में प्रगति देने वाला होगा। आज आपकी कामयाबी का परचम लहराने के योग हैं। भ्रात पक्ष के मध्य अनबन की स्थिति हो सकती है। सिंह: आज का दिन निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के प्रयासों को सफलता देने वाला होगा। कहीं न कहीं से आज तकनीक योग्यताओं को निखारने के अवसर होंगे। स्वजनों के मध्य चल रही अनबन की स्थिति समाप्त होने में कुछ और समय लग सकता है। कन्या: आज विदेश व निवेश मे खुश खबरी प्राप्त होगी। सामाजिक जीवन में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। जीवन साथी के मध्य तालमेल का स्तर उच्च करने हेतु और समय देना होगा। आज बड़ी पूंजी के लेन-देन में विवादों की आशंका है। तुला: आज का दिन स्वास्थ्य संदर्भों में अनुकूलता देने वाला होगा। चल रही पीड़ाओं का अंत होगा। आज जीवन साथी के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। कहीं न कही से धर्म लाभ होगा। आज देयताओं के साथ खींच-तान हो सकती है। वृश्चिक: आज का दिन कानून, न्याय, सामाजिक जीवन, देश-देशान्तर के संबंधित मामलों में तरक्की देने वाला होगा। ननिहाल पक्ष की खुशहाली का शुभ समाचार प्राप्त होगा। सेहत के लिहाज से आज दिन मध्यम हो सकता है। धनु: आज का दिन उच्च शिक्षा कला, तकनीक के संबंधित क्षेत्रों मे प्रगति देने वाला होगा। कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। धन निवेश में लाभ होगा। स्वास्थ्य संदर्भों में प्रगति के योग हैं। ऋणों के भुगतान की चिंताएं हो सकती हैं। मकर: आज का दिन कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में लाभ बढ़ाने वाला साबित होगा। किसी उच्चाधिकारी द्वारा आपके योग्ताओं की सराहना हो सकती है। आज आमदनी को लेकर चिंताएं उभर सकती है। कोई जाना पहचाना व्यक्ति विवादों का बढ़ा सकता है। कुम्भ: आज का दिन रोजी-रोटी के प्रयासों को निजी व सरकारी संस्थाओं में इच्छित प्रगति देने वाला होगा। धन निवेश में लाभ की स्थिति होगी। निजी संबंधों में कुछ समय और देना पड़ सकता है। सेहत संदर्भों में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है। मीन: आज व्यापारिक लाभ में इजाफा होगा। कहीं न कहीं से आय के स्रोतों को विकसित करने में सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में निकटता होगी। आज विदेश व निवेश मामलों में चिंताएं हो सकती है। संबंधित पहलुओं का ध्यान अपेक्षित होगा।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










