लाइफस्टाइल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes : इसी माह के अंत में भाई बहन के प्यार का त्योहर रक्षा बंधन आने वाला है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं। ये पर्व भाई और बहन के अटूट रिश्ते को मनाने का पर्व है। रक्षाबंधन के मौके पर जो अपने भाई या बहन से मिल नहीं सकते हैं, तो ऐसे में आप उन्हें प्यार भरे संदेश और शायरी शेयर कर स्पेशल फील करा सकते हैं।
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।
Happy Raksha Bandhan
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : माैली से बनी राखी सबसे ज्यादा शुभ, देती है सकारात्मकता का संदेश
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
Happy Raksha Bandhan
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
Happy Raksha Bandhan
मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।
Happy Raksha Bandhan