धर्म (वीकैंड रिपोर्ट)- Raksha Bandhan 2023 : राखी को कुछ दिन बचे हैं और बहनों ने भाई की कलाई पर बांधने के लिए मनमोहक राखियों की सेलेक्शन करनी शुरू कर दी है। राखी सेलेक्ट करने व राखी बांधने से पहले कुछ तथ्यों का अवश्य ध्यान रखें। भाई की कलाई पर बांधने के लिए मौली से बनी राखी सबसे शुभ मानी जाती है। कहते हैं कि ऐसी राखी जीवन में सकारात्मकता लाती है, साथ ही फूल और मोती से बनी राखियां भी शुभ हैं। इसीलिए राखी चुनते समय उसके धागे पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : आने वाला है रक्षा बंधन का त्योहार, बहनों को उपहार देने से पहले रखें ध्यान
Raksha Bandhan 2023 : एक और बात का ध्यान रखें कि राखी हमेशा लाल या पीले धागे वाली ही चुननी चाहिए। छोटे बच्चों के लिए लोग कार्टून वाली राखी पसंद करते हैं लेकिन ऐसी गलती न करें। कई बार इन राखियों पर अशुभ चिन्ह जैसे क्रॉस, आधा चक्र बने होते हैं जो भाई के जीवन पर बुरा असर डालते हैं। ऐसी राखियां लेते समय उस पर बने चिन्ह का ध्यान रखें।