नई दिल्ली : Putrada Ekadashi 2021 : अगस्त का महीना त्योहारों का महीना कहलाता है. सबसे ज्यादा त्योहार इसी महीने में आते हैं. चाहे वह सावन के सोमवार हो या फिर रक्षा बंधन या फिर एकादशी. वैसे सावन महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. एकादशी को Putrada Ekadashi, Shravan Putrada Ekadashi के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान सुख मिल सकता है. यही वजह है कि एकादशी का व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए की किया जाता है. एकादशी व्रत के नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए, तो व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. यह व्रत साल में दो बार आता है, एक पौष माह में और दूसरी श्रावण माह में.
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 15 August to 21 August 2021 – साप्ताहिक राशिफल
Putrada Ekadashi 2021 : एकादशी तिथि प्रारम्भ- 18 अगस्त 2021 को सुबह 03:20 बजे . एकादशी तिथि समाप्त- 19 अगस्त 2021 को सुबह 01:05 बजे । जो इस दिन व्रत रख रहे हैं, तो सुबह स्नान कर लें. साफ वस्त्र धारण करें. Shri Hari Vishnu को प्रणाम करके दीपक प्रज्वलित करें. व्रत का संकल्प करें. धूप-दीप दें और विधिवत विष्णु पूजन करें. फलों व नैवेद्य का भोग लगाएं. अंत में श्रीहरि की आरती करें. विष्णु पूजा में तुलसी का प्रयोग अवश्य करें. दिन भर व्रत रहने के बाद शाम के समय श्रीहरि और मां लक्ष्मी का पूजन करें. व्रत कथा पढ़े या सुनें. भोग अर्पित करें. इस व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि में किया जाता है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------