
धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Purnima Tithi in 2023 List : हिन्दू धर्म में कैलेण्डर व हिन्दू पंचाग के तिथि में चन्द्रमा के अनुसार ही बदलती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा के दिन दान और स्नान का बहुत ही अधिक महत्व होता है। पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान आदि करने के उपरांत श्रीसत्यनारायण की व्रत कथा का पाठ करना शुभ माना जाता है। ऐसे तो प्रत्येक वर्ष में 12 पूर्णिमा होती हैं लेकिन जब भी हिन्दू पंचांग में अधिकमास लगता है तब पूर्णिमा की एक तिथि और बढ़ जाती है। ऐसे में साल में 13 पूर्णिमा पड़ती हैं। आइए जानते हैं 2023 में पूर्णिमा तिथि कब कब हैं-
यह भी पढ़ें : Festivals List In 2023 : साल 2023 में जानिए साल के प्रमुख त्योहार की तारीखें
जनवरी में पूर्णिमा तिथि
पौष पूर्णिमा व्रत, शुक्रवार, 06 जनवरी 2023
06 जनवरी, दोपहर 02:14 – 07 जनवरी दोपहर 04:37 बजे
फरवरी में पूर्णिमा तिथि
माघ पूर्णिमा व्रत, रविवार, 05 फरवरी 2023
04 फरवरी, रात्रि 09:30 बजे – 05 फरवरी, रात्रि 11:58 बजे
मार्च में पूर्णिमा तिथि
फाल्गुन पूर्णिमा व्रत,मंगलवार, 07 मार्च 2023
06 मार्च, सायं 04:17 बजे – 07 मार्च, सायं 06:10 बजे
अप्रैल में पूर्णिमा तिथि
चैत्र पूर्णिमा, बुधवार, 05 अप्रैल 2023
05 अप्रैल, प्रातः 09:19 बजे – 06 अप्रैल प्रातः 10:04 बजे
मई में पूर्णिमा तिथि
बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा, शुक्रवार, 05 मई 2023
04 मई , रात्रि 11:44 बजे – 05 मई, रात्रि 11:04 बजे
जून में पूर्णिमा तिथि
देव स्नान पूर्णिमा, शनिवार, 03 जून 2023
03 जून 2023 प्रातः 11:17 बजे – 04 जून 2032 प्रातः 09:11 बजे
गुरु पूर्णिमा,आषाढ़ पूर्णिमा, सोमवार, 03 जुलाई 2023
02 जुलाई, रात्रि 08:21 बजे – 03 जुलाई सायं 05:08 बजे
अगस्त में पूर्णिमा तिथि
श्रावण पूर्णिमा, मंगलवार, 01 अगस्त 2023
01 अगस्त, तड़के 03:52 बजे – 02 अगस्त 2023 रात्रि 12:01 बजे
श्रावण पूर्णिमा व्रत, बुधवार, 30 अगस्त 2023
30 अगस्त, प्रातः 10:58 बजे – 31 अगस्त, प्रातः 07:05 बजे
सितंबर में पूर्णिमा तिथि
भाद्रपद पूर्णिमा, शुक्रवार, 29 सितंबर 2023
28 सितंबर, सायं 06:49 बजे – 29 सितंबर, दोपहर 03:27 बजे
अक्टूबर में पूर्णिमा तिथि
शरद पूर्णिमा, शनिवार, 28 अक्टूबर 2023
28 अक्टूबर, 2023 प्रातः 04:17 बजे – 29 अक्टूबर 2023 रात्रि 01:54 बजे
नवंबर में पूर्णिमा तिथि
कार्तिक पूर्णिमा, सोमवार, 27 नवंबर 2023
26 नवंबर, दोपहर 03:53 बजे – 27 नवंबर, दोपहर 02:46 बजे
दिसंबर में पूर्णिमा तिथि
मार्गशीर्ष पूर्णिमा, मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
26 दिसंबर, प्रातः 05:47 बजे – 27 दिसंबर 2023 प्रातः 06:03 बजे
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




