
धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : October Festival List 2023 : अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने में दशहरा से लेकर शरद पूर्णिमा तक सभी बड़े त्योहार आने वाले हैं। इस माह में कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। इस बार अक्तूबर में शारदीय नवरात्रि, जीवित्पुत्रिका व्रत, दशहरा, इंदिरा एकादशी, सर्व पितृ अमावस्या, शरद पूर्णिमा जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आएंगे। तो चलिए जानते हैं अक्तूबर 2023 में आने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट-
October Festival List 2023 : व्रत और त्योहार
- 1 अक्तूबर दिन रविवार, पितृ पक्ष का तीसरा श्राद्ध
- 2 अक्तूबर दिन सोमवार, महात्मा गांधी जयंती, संकष्टी चतुर्थी व्रत
- 4 अक्तूबर दिन बुधवार, रोहिणी व्रत, छठा श्राद्ध
- 6 अक्तूबर दिन शुक्रवार, श्री महालक्ष्मी व्रत समाप्त, जीवित्पुत्रिका व्रत
- 9 अक्तूबर दिन सोमवार, एकादशी श्राद्ध
- 10 अक्तूबर दिन मंगलवार, मघा श्राद्ध, इंदिरा एकादशी
- 11 अक्तूबर दिन बुधवार, प्रदोष व्रत
- 12 अक्तूबर दिन गुरुवार, मासिक शिवरात्रि
- 14 अक्तूबर दिन शनिवार, सर्वपितृ अमावस्या, सूर्य ग्रहण
- 15 अक्तूबर दिन रविवार, शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती
- 18 अक्तूबर दिन बुधवार, तुला संक्रांति, विनायक चतुर्थी
- 19 अक्तूबर दिन गुरुवार, उपांग ललिता व्रत
- 20 अक्तूबर दिन शुक्रवार, सरस्वती आवाहन, स्कंद षष्ठी
- 21 अक्तूबर दिन शनिवार, सरस्वती पूजन
- 22 अक्तूबर दिन रविवार, सरस्वती बलिदान, सरस्वती विसर्जन, श्री दुर्गाष्टमी
- 23 अक्तूबर दिन सोमवार, महानवमी, शारदीय नवरात्रि का समापन , बंगाल महानवमी
- 24 अक्तूबर दिन मंगलवार, नवरात्रि पारण, दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी, बुद्ध जयंती
- 25 अक्तूबर दिन बुधवार, पापांकुशा एकादशी
- 26 अक्तूबर दिन गुरुवार, प्रदोष व्रत, कोजागर पूजा
- 28 अक्तूबर दिन शनिवार, शरद पूर्णिमा व्रत, महर्षि वाल्मिकी जयंती, खण्डग्रास चंद्रग्रहण, कार्तिक स्नान प्रारंभ, मीराबाई जयंती, अश्विन पूर्णिमा
- 29 अक्तूबर दिन रविवार, कार्तिक मास आरंभ, चंद्र ग्रहण
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











