नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना की वजह से पिछले 7 महीनों से बंद माता वैष्णो देवी का दरबार अब खुल गया है. भक्तों का इंतजार अब खत्म हो गया है। नवरात्रों के दौरान माता रानी ने अपने भक्तों के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं। अनलॉक 5 में और 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे नवरात्र को देखते हुए रोजाना स्थानिय 7 हजार यात्रियों को अब माता के दर्शन की अनुमति दे गई है। इससे पहले हजार लोगों को रोजाना दर्शन करने की इजाजत थी। यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण पहले की तरह जारी रहेगा। बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या व घोड़ा, पालकी सेवा शुरू करने का फैसला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ हालात की समीक्षा करने के बाद करेंगे।
अगर आप माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ऐसे में आपको इस दौरान हर तरह के आदेशों का पालन करना है। कोरोना के बावजूद वहां पहुंच रहे हर यात्री को हेलीकॉप्टरबैटरी कार सेवा और बाकि सुविधाएं मिल रही हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्र पर्व शुरू होता है जो नवमी तिथि तक चलते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------