जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Karwa Chauth 2024 : सुहागिनों का पर्व करवा चाैथ 20 अक्तूबर को है। इस दिन अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं और चांद का दीदार करके व्रत खोलती हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, करवा चौथ हर साल कार्तिक माह में पूर्णिमा के चौथे दिन मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और यह तिथि 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। इस समय पूजा करना बहुत ही शुभ रहेगा।
करवा चौथ पर्व की पूजन सामग्री क्या है : कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मेंहदी, मिठाई, गंगाजल, चंदन, चावल, सिन्दूर, मेंहदी, महावर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, दीपक, रुई, कुमकुम, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, कपूर, गेहूं, शक्कर का बूरा, हल्दी, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, छलनी, आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ, दक्षिणा के लिए पैसे आदि संपूर्ण सामग्री इकट्ठा करके रख लें।
Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ पर क्या करें?
– इस दिन आपको सूर्योदय से पूर्व उठकर सरगी का सेवन करना चाहिए।
– सरगी में मेवे, फल, मिठाई शामिल होते हैं और इनका सेवन करना शुभ माना जाता है।
– इस दिन पूजा से पहले ही आप आवश्यक सामग्री तैयार कर लें।
– यह व्रत पूरे दिन निर्जल रखा जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देकर इसका पारण किया जाता है।
– इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।
– साथ ही इस दिन करवा माता की पूजा भी विधिवत की जाती है।
– करवा चौथ की पूजा के बाद कथा जरूर सुनना चाहिए।
चांद निकलने का समय
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------