
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Karwa Chauth 2023 : सुहागिनों का पर्व करवाचाैथ 1 नवंबर को है। इस व्रत का सारा साल सुहागिनों काे इंतजार रहता है। चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर को रात 09 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होगी और 1 नवंबर को रात 09 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में करवा चौथ व्रत इस साल 1 नवंबर को रखा जाएगा। महिलाएं करवा चौथ के दिन अपने पति की लंबी आयु और संकट से रक्षा करने के लिए पूरे दिन भूखे प्यासे इस व्रत को करती हैं। शाम को जब चांद निकलता है उसके बाद पूजा करती हैं और पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। इस साल करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 15 मिनट पर दिखाई देगा। हालांकि अलग-अलग शहरों चांद दिखने की टाइमिंग भिन्न हो सकती है।
Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ पूजा-विधि
1. करवा चौथ व्रत में सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
2. स्नान करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई करें।
3. देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना करें।
4. करवा चौथ निर्जला व्रत का संकल्प लें।
5. इस पावन दिन शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
6. सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें। फिर माता पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा करें।
7. करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है।
8. चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देखें और आरती उतारें।
9. अब पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तोड़ा जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




