मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा अष्टम भावगत गोचर में होंगे। जिससे आपको अपने व्यापारिक जीवन मे लाभ पाने और उद्योगों को बढ़ाने में प्रगति होगी। हालांकि कुछ न कुछ परेशानियों का दौर हो सकता है। स्वास्थ्य के लिये आज का दिन कष्टप्रद होगा। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से कुछ परेशान होंगे। धैर्य की जरूरत होगी।
वृषभ: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जिससे किसी बिजनेस को बढ़ाने की गहमागहमी शुरू होगी। यानी आप अपने संग्रहित आकड़ों को संबंधित अधिकारियों के मध्य प्रस्तुत कर सकते हैं। पत्नी एवं बच्चों के साथ तालमेल का क्रम होगा। सेहत में आन्तरिक पीड़ायें और परेशान हो सकती हैं। चिकित्सीय सलाह लें।
मिथुन: आज इस राशि के रोग भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे संबंधित विभाग में आप कार्मिक प्रगति के आकड़ों को पेश कर सकते हैं। हालांकि कुछ लोग आपके आकड़ों को गलत ठहराने में लगे हुये होंगे। पे्रम संबंध अच्छे होंगे। संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समाचार होगा। निश्चित ही धन लाभ के योग हैं।
कर्क: आज इस राशि के सुत भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो आपको फिल्म एवं अभिनय के दुनिया में बढ़त देगा। यदि आप उद्योगों के संचालक हैं। तो भी आज आपको अच्छा लाभ मिलना तय होगा। एक के बाद एक सफलता की स्थिति होगी। पे्रम संबंध मधुर होगे। किन्तु किसी रिश्तेदार को लेकर कुछ परेशानी हो सकती हैं।
सिंह: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप निकट भविष्य मे लाभ कमाने एवं योजनाओं के संचालन में लगे हुये होंगे। रोजागारों को उत्पन्न करना प्राथमिकता में शामिल होगा। हालांकि धन एवं राजनीति तथा सामाजिक कामों में आपको आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। सावधानी जरूरी होगी।
कन्या: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जो आपको संबंधित विद्युत, सैन्य, सुरक्षा, राजनीति के मामलों में ख्याति देने वाला होगा। क्योंकि आप कुछ ऐसे आंकड़ों एवं तथ्यों के साथ उपस्थिति होगे। जिससे आपका मुनाफा और बढ़ा हुआ होगा। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाओं की स्थिति से परेशान होंगे।
तुला: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने उद्योगों एवं उत्पादनों को और गति देने एवं उन्हें सुधारने के लिये तैयार होंगे। हालांकि इस पहल में आपका धन अधिक व्यय होगा। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से कुछ परेशान होंगे। सेहत के लिये आज का दिन उतना उपयोगी नहीं होगा।
वृश्चिक: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आप अपने कारोबारी प्रस्ताव को संबंधित संस्था के मध्य रख सकते हैं। यानी निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में मुनाफा कमाने की प्रक्रिया गति पकड़ सकती हैं। पत्नी एवं बच्चों के साथ तालमेल क्रम बना हुआ होगा। विदेश एवं निवेश में कुछ कानूनी पेंच होंगे।
धनु: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आप संबंधित संस्था के कामों की जांच करने में संलग्न होगे। यानी हर स्तर पर जांच के आदेश दे सकती हैं। हालांकि आपके लिये यह कुछ मुश्किल होगा। किन्तु असम्भव नहीं होगा। सेहत के लिये आज का दिन कुछ प्रतिकूल हो सकता है।
मकर: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको आर्थिक मोर्चे पर उन्नत करने वाला होगा। अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त के अवसर होंगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ अच्छे तालमेल का दौर होगा। किन्तु सुरक्षा एवं कानून के कामों में आपको परेशानी के दौर से गुजरना होगा।
कुम्भ: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने लोगों से जुडऩे के लिये तैयार होंगे। हालांकि उत्पादन एवं विक्रय को लाभकारी बनाने के लिये कुछ साज-सज्जा की अनुमति संबंधित लोगों को दे सकते है। सेहत के लिये आज का दिन कष्टप्रद हो सकता है। सूझबूझ से चलने की जरूरत होगी।
मीन: आज इस राशि से भाग्य भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में किसी कम्पनी के कामों के दावों की पोल खोल सकते हैं। उनके सुधारों को केवल कागजी करार देकर आप ख्याति बटोरने में लगे हुये होंगे। परिवार के साथ खुशी होगी। सेहत में पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------