जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ganesh Chaturthi 2023 : हर साल भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी से इसकी शुरुआत होती है। इसे गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। इसकी धूम महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में देखने को मिलती है। इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन 28 सितंबर को होगा। गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित है, जोकि बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता कहलाते हैं। भगवान गणेश को गजानन, बप्पा, ध्रूमकेतु, एकदंत, वक्रतुंड, सिद्धि विनायक, गणपति आदि कई नामों के जाना जाता है। आइए जानते हैं गणेश उत्सव की तिथि, स्थापना से लेकर विसर्जन के बारे में-
तिथि और महूर्त
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। वहीं 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का त्योहार है, इस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। 18 सितंबर दोपहर 12.39 से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 19 सितंबर दोपहर 1.43 तक ये तिथि रहेगी।
Ganesh Chaturthi 2023 : पूजा विधि कैसे करें गणेश पूजा
पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं। इस पर श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें। गणेश जी को गंगाजल, सिंदूर, चावल, चंदन, गुलाब, मौली, दूर्वा, जनेऊ, मोदक, फल, माला और फूल चढ़ाएं। गणेश चालीसा का पाठ करें और आरती करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------