जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ganesh Chaturthi 2021 : इस साल गणेश महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार, 10 सितंबर, 2021 को Ganesh Chaturthi के साथ होगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस महा आयोजन का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ होगा। माना जाता है कि गणपति शुभता, खुशहाली और मांगलिकता के सूचक होते हैं। इस दिन भक्त गणेश जी की स्तुति और चालीसा का पाठ करते हैं। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है, बप्पा उसके जीवन में आने वाले सभी कष्टों को दूर करते हैं।
यह भी पढ़ें : Religious News – प्रभु का सिमरन करना चाहिए, नाम वाणी से हमेशा जुड़े रहना चाहिए : मुकेश खन्ना (मेशी)
Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जब भी आती है कोई मुसीबत
तो इन्होंने ही संभाला है गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
सबसे पहले आकर हमारे
दिलों में बस जाते गणपति जी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार।
5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं