जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Religious News : काजी मोहल्ला में गणपति वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सावन माह के महीने में तीसरी बार विशेष लगर का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड के पार्षद पति सनिल बाहरी ने शिरकत की व भगवान शिव भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस मौके पर गणपति वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक व कांग्रेस नेता मुकेश खन्ना ( मेशी ) पार्षद पति सनिल बाहरी को सन्मानित किया गया
इस मौके पर मुकेश खन्ना मेशी ने कहा कि भोलेनाथ को सच्चे दिल व मन से कोई भी ध्यान लगाकर याद करता हुआ जल चढ़ाता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप चिता मुक्त होना चाहते हैं तो भोलेनाथ को याद करें। संकट से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य को संसार में आकर अच्छे काम करने चाहिए।
Religious News : प्रभु का सिमरन करना चाहिए, नाम वाणी से हमेशा जुड़े रहना चाहिए। सावन का सारा महीना भोलेनाथ के पूजा का महीना माना गया है।इस अवसर पर स्पेशल माल पूड़ा, खीर आदि का लंगर संगत को वितरित किया गया। इस मौके पर नितिन खन्ना, गौरव खन्ना,प्रतीक खन्ना,नमन खन्ना,अश्वनी टीटू,सनी अरोड़ा,ईशु, प्रिंस,कन्नू,आयुष उपस्थित रहे