जालंधर (बंटी भगत) : Sarbat da bhala trust Saves lives सरबत का भला ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की गई, जिसमें इस ट्रस्ट के सदस्यों ने कोरोना काल में ट्रस्ट द्वारा किए गए प्रयासों और किसान आंदोलन के बारे में बताया। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा उन्होंने बताया कि खाड़ी देशों से 117 लोगों को ब्लड मनी देकर बचाया गया है।
इसी कड़ी में ट्रस्ट के मुख्य संचालक एसपी ओबेरॉय ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के पास रहने वाले जैदपुर के एक युवक सोहन लाल को दुबई से ब्लड मनी देकर वापस लाया गया है, अब अन्य मदद की जाएगी।
Sarbat da bhala trust Saves lives एसपी ओबेरॉय ने बताया कि सोहन लाल को 2016 में दुबई में मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसका केस उन्होंने दुबई कोर्ट में लड़ा और ब्लड मनी देकर उसे वापस लाया गया था और अब ऐसे मामलों में 4 और बच्चों को वापस लाया जाएगा।
राजनीति में आने का कोई विचार नहीं – ओबेरॉय
एक सवाल के जवाब में ट्रस्ट के प्रमुख डॉ एसपी ओबेरॉय ने कहा कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने था उनका कोई भी इरादा नहीं है। इस बात का वह पहले भी खंडन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को स्किल डिवेलपमेंट की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि जो नौजवान विदेश की तरफ डायवर्ट हो रहे वो ना हो और पंजाब में ही अपने काम से नौजवान तरक्की कर सकें।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो नौजवान विदेशों से लाए जा रहे हैं उनमें से 85 पंजाब के हैं उन्हें भी जल्द ही वापस अपने देश लाया जायेगा।