जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Eid-ul-Azha : आज ईदगाह में Eid-ul-Azha की नमाज अदा की गयी। Punjab Waqf Board व Punjab Government की तरफ से ईद की मुबारकबाद पंजाब भर के मुसलमानों को दी गयी। इस ईद के मोके पर मोहम्मद कलीम आज़ाद मेंबर पंजाब वक्फ बोर्ड व पंजाब सरकार, नासिर सलमानी मेंबर माइनॉरिटी कमिशन, आबिद हसन सलमानी, प्रधान मोहम्मद निराला , सलीम सलमानी , कलीम सलमानी , वाजिद सलमनि , सभी ने मुस्लिम भाईचारे को ईदगाह गुलाब देवी रोड में गले मिल के एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रबंध करवाया गया।
जालंधर ईदगाह की तरफ से मुस्लिम भाईचारे ने देश में अमन शांति व पंजाब में अमन शांति की दुआ इमाम खुर्शीद आलम ने करवाई और गले से गले मिलकर मोहबत का पेह्गाम देते हुए कलीम आज़ाद और नासिर सलमानी ने मुस्लिम समाज और जालंधर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। बारिश होने के बावजूद भी खुदा की इबादत करने में मुसलमानों ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सारी मस्जिदों में ईद की नमाज करवाई गयी
Eid-ul-Azha : जालंधर की सारी मस्जिदों में ईद की नमाज करवाई गयी यहां पर सब ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर मुबारकबाद का पेह्गाम देश के नाम दिया। इस ईद के मोके पर मोहम्मद कलीम आज़ाद मेंबर पंजाब वक्फ बोर्ड व पंजाब सरकार, नासिर सलमानी मेंबर माइनॉरिटी कमिशन, आबिद हसन सलमानी, प्रधान मोहम्मद निराला , सलीम सलमानी , कलीम सलमानी , वाजिद सलमनि, गयूर सलमानी, हाफिज अदनान, इरशाद सलमानी, अयूब अहमद सलमानी, मोहम्मद अकबर अली, नसीम अहमद सलमानी, मुस्तकीम अहमद सलमानी, तनवीर सलमानी, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद शमीम उल्लाह मोहम्मद जब्बार खान,
नूरपुर आजम, मुजम्मिल सलमानी, शहजाद सलमानी, दानिशमंदन शहजाद सलमानी, हैदर अली, हासिम, मंज़र आलम , अब्दुल मन्नान खान, इरफान सलमानी, साबरी हसीन सलमानी, मोहम्मद वाजिद सलमानी, सोनू सलमानी, मंजूर आलम, नाजिम सैफी, मोहम्मद अतीक, राशिद सलमानी, मोहम्मद शफीक, दिलशाद सलमानी, गयूर सलमानी, फारूक आजम, मोहम्मद शहजाद, सुल्तान सब्बरवाल एडवोकेट, रमजान सब्बरवाल, जाकिर सलमानी, मोहम्मद इकराम, नदीम सलमानी, मोहम्मद शकील, मोहम्मद हैदर अली, मोहम्मद अख्तर खान मोहम्मद तसलीम मोहम्मद शमशाद मोहम्मद सनाउल मोहम्मद निहाल बाबू भाई मोहम्मद फारूक मोहम्मद इकराम मोहम्मद मोहम्मद आलम और सारा मुस्लिम भाईचारा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में