नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Govt. Statement on Oxygen Shortage : Union Minister of State for Health Dr Bharati Pravin Pawar ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान Oxygen की कमी के कारण एक भी मौत नहीं हुई थी। इस पर कांग्रेस ने Minister of State for Health Bharti Praveen Pawar House को गुमराह करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि वह स्वास्थ्य राज्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार Breach Notice लाएंगे क्योंकि उन्होंने सदन को गुमराह किया है।
Govt. Statement on Oxygen Shortage : Central Government की ओर से मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया गया कि दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी। उन्होंने वेणुगोपाल के एक प्रशन के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा, ‘ COVID महामारी की दूसरी लहर के दौरान Oxygen की डिमांड अत्यधिक हो गई थी। महामारी की पहली लहर के दौरान, Oxygen की मांग 3095 Metric टन थी वहीं दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 Metric टन हो गई।
Govt. Statement on Oxygen Shortage : कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि सभी ने देखा है कि दिल्ली समेत अनेक राज्यों में Oxygen की कमी के कारण कैसे लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा मंत्री ने सदन को गुमराह किया और मैं निश्चित रूप से मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार Breach Notice का प्रस्ताव पेश करूंगा क्योंकि मंत्री ने गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया है।
सरकार के इस बयान पर तंज कस्ते हुए तेजस्वी यादव ने लोगो ने कर ली थी। जबकि राहुल गांधी ने कहा कि ऑक्सीजन ही नहीं संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में