जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Maa Kalika Dham : किशनपुरा में Maa Kalika Dham ज्योतिष में सप्ताहिक महा चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालका धाम के प्रमुख Acharya Indra Dev Kali (बबलू पंडित) ने हवन यज्ञ के दौरान जो जवानों के साथ यज्ञ में आहुतियां डालकर Maa Kalika का पूजन व हवन यज्ञ करवाया।
यह भी पढ़ें : Maa Baglamukhi Dham – गलत कर्म करने का फल भोगना ही पड़ता है : नवजीत भारद्वाज
इस अवसर पर बोलते हुए Acharya Indra Dev Kali ने कहा कि Maa Kalika सभी तरह के अन्य वस्त्र धन और सुख समृद्धि प्रदान करने वाली मां है। वह अपने भक्तों के लिए सदैव कल्याणकारी है। इनकी शरण में आने से भक्तों के सभी कार्य संपूर्ण हो जाते हैं व मन की हर इच्छा पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि Maa Kalika Dham ज्योतिष में हर शनिवार शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक मां Maha Chandi Yagya का आयोजन किया जाता है। जिसमें कोई भी भक्त आकर निशुल्क हवन करवा सकता है व महामाई के चरणों में अपनी हाजिरी लगवा सकता है।
Maa Kalika Dham : इस अवसर पर बोलते हुए भी Chief Editor of Center Court Palti Verma ने कहा कि पंडित जी द्वारा हर सप्ताह माता के कल्याण के लिए किया जाने वाला यज्ञ बहुत ही महत्वपूर्ण उत्तम कार्य है। मानवता की भलाई के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। भारतवर्ष में ऐसे कार्य होते रहते हैं इसी वजह से कोरोना जैसी महामारी से उभरने में भी भारतवासी कामयाब हो रहें हैं। इस अवसर पर फिरोजपुर से संजीव कुमार, संजीव शर्मा कुक्न, सुंरिदर पाल बाबा, पंडित विशाल चंद्र शास्त्री सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में