दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : चैत्र नवरात्र से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राचीन और ऐतिहासिक झंडेवाला मंदिर को बंद कर दिया गया है। मंदिर में नवरात्र व्रत में सिर्फ आरती की जाएगी। कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री के लिए ई-पास बनवाना होगा।
वहीं झंडेवालान देवी मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में मातारानी को चढ़ाने के लिए फूल-माला, प्रसाद, माता की चुनरी आदि लाना वर्जित कर दिया गया है। कोई श्रद्धालु मंदिर के बाहर से कोई वस्तु लेकर झंडेवाला देवी मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कोरोना महामारी वर्तमान परिस्थिति व सरकारी दिशा निर्देशों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि झंडेवाला देवी मंदिर समिति ने 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों,10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और इस दौरान झंडेवाला देवी मंदिर में इस आयु वर्ग के लोगों और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के भी झंडेवाला देवी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं झंडेवाला देवी मंदिर नवरात्रि में मातारानी के दर्शनों के लिए प्रथम नवरात्रि से ही सुबह 06 बजे से लेकर रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा और प्रतिदिन सुबह 06 बजे व शाम 07 बजे मातारानी की आरती और अन्य प्रमुख कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर द्वारा यूटयूब और फेसबुक पर किया जाएगा। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में अंदर और बाहर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा झंडेवाला देवी मंदिर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी और बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------