जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Durga Visarjan 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार नवरात्रि आति हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं। शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे विश्व में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस पावन पर्व में मां दुर्गा की प्रतिमाएं मनाई जाती हैं और उन्हें पंडालों में स्थापित किया जाता है। इस साल नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है। इसका समापन 24 अक्तूबर को विजयदशमी यानी दशहरा है। नवरात्रि में नौ दिनों तक विधि-विधान से माता रानी की पूजा के बाद दशमी तिथि पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। आइए जानते हैं दुर्गा विसर्जन की तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि-
तिथि
Durga Visarjan 2023 : शुभ मुहूर्त
- दुर्गा विसर्जन का समय: 06 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 43 मिनट तक
- अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
विधि
- मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने से पहले उनकी विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए।
- घटस्थापना में बोए जवारे दुर्गा विसर्जन के दिन परिवार में बांटे और थोड़े जवारे अपने पास तिजोरी में रखें इससे धन की कमी नहीं होगी।
- बाकी बचे हुए जवारे को नदी में प्रवाहित कर दें। इन्हें फेंके नहीं नहीं तो देवी नाराज हो जाएंगी।
- नौ दिनों तक मां दुर्गा को चढ़ाई गई सभी सामग्री को इधर-उधर फेंके नहीं। बल्कि इसे भी मां दुर्गा के साथ विसर्जित कर दें। ध्यान रहे इन पर पैर न लगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------