जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Diwali Wishes : हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। दिवाली हिंदूओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस दिन श्री राम अयोध्या वापस आए थे और अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत की खुशी में अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया था। आज की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं। दिवाली का यह पांच दिवसीय उत्सव… धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और दिए जलाते हैं। शाम के समय आतिशबाजी भी की जाती है।
Diwali Wishes : भेजें ये संदेश :-
1. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
2. रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
3. दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
4. दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
5. दीप जलते जगमगाते रहें;
हम आपको आप हमें याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी;
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
6. पल पल सुनहरे फूल खिले;
कभी ना हो, कांटो का सामना;
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
7. पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
8. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
9. दीपावली आए तो रंग-रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
10. इस दीवाली जलाना हज़ारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
11. दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दीवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
12. हर घर में दीवाली हो, हर घर में दीया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
13. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
14. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए…
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं