राजस्थान (वीकैंड रिपोर्ट) : Education Minister Resigns : राजस्थान में जिसका इंतजार था वो अब कल होने जा रहा है। राजस्थान की सियासत में फिर से सचिन पायलट कांग्रेस हाईकमान को मनाने में सफल रहे हैं। राजस्थान में CM Ashok Gehlot गुट के शिक्षा मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष Govind Singh Dotasara ने आज शनिवार को मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है। कल रविवार शाम 4 बजे राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Letter to PM Modi – प्रियंका गांधी वाड्रा ने PM मोदी को लिखा खत, लखीमपुर हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
सचिन पायलट ग्रुप के कई विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की बात कही जा रही है जिनमें जाट नेता और राज्य के पूर्व संस्कृति मंत्री Vishvendra Singh भी शामिल हैं। कांग्रेस नेता Govind Singh Dotasara ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने Sonia Gandhi को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। हम संगठन के माध्यम से राजस्थान सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएंगे और मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे।
Education Minister Resigns : अभी तक मंत्रिपद की शपथ लेने वाले नामों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन राजस्थान राजभवन में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ नेता अजय माकन और गहलोत के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जारी है। गहलोत गुट के दो अन्य मंत्रियों चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व हरीश चौधरी ने भी अपने मंत्रिपद से इस्तीफा देने की पेशकश हाईकमान के सामने की थी।