जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Death Due to Rain : जयपुर में भारी बारिश के बीच विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में पानी भरने से एक बच्चे सहित तीन लोग डूब गए। उनको निकालने के प्रयास में लगातार सिविल डिफेंस और पुलिस टीमें जुटी रहीं, लेकिन नीचे उतरे तो पता चला कि रास्ता पाताल तक जाता है। बताया जा रहा है कि मकान के बेसमेंट में दो परिवार रहते थे। जयपुर में अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सड़कें धंस गई हैं, अस्पतालों में पानी भर गया है।
जयपुर के सीकर रोड नंबर 17 पर बेसमेंट में पानी भर गया। एक शख्स ने बताया कि घर के बेसमेंट में उनका बेटा-बेटी और रिश्तेदार की पोती व अन्य एक रिश्तेदार बेसमेंट में सो रहे थे। तभी धीरे-धीरे पानी भर गया और फिर सभी लोग उसमें डूब गए। बताया जा रहा है कि बेसमेंट करीब 15 फीट गहरा था।
Death Due to Rain : बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस आरएयू कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में छात्र पढ़ रहे थे। उसी समय भारी बारिश हुई, जिससे कोचिंग सेंटर के सामने की सड़कों पर भीषण जलभराव हो गया। इसी बीच 2-3 मिनट में बेसमेंट में अचानक 10-12 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया। घटना के वक्त बेसमेंट में करीब 35 छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस सूचना के बाद दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया। हालांकि, तीन छात्रों को बचाया नहीं जा सका।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------