Written by Surinder Pal Rajasansi and sung by Jassi Dhanola, Song Widow releases
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : शनिवार को प्रेस क्लब में जस्सी धनोला का गीत विधवा रिलीज किया गया। इस अवसर पर गीतकारा सुंदर पाल राजासांसी ने बताया कि वह खुद एक विधवा हैं और वह इस दुख से भली-भांति परिचित हैं। इसी दुख को बयान करता ये गीत उन्होंने लिखा है जिसे जस्सी धनोला ने बड़े ही प्यार व शिद्दत से गया है। इस गीत का संगीत दविंदर कैंथ ने तैयार किया है। गीत का फिल्मांकन मलकीत बाठ ने किया है।
मूल रूप से कनाडा में रहने वाली सुंदर पाल राजासांसी ने बताया कि जब को कनाडा गई थी तब इतने हालात आसान नहीं थे व उन्होंने बहुत बुरे हालातों का सामना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे लिखे इस गीत से अगर किसी विधवा को जरा सा भी सकून मिले तो मेरा ये प्रयास में सफल समझुंगी। सुरिंदर कनाडा में एक टीवी चैनल के साथ काम करती हैं और उन्होंने समाजिक मुद्दोंं पर बहुत से गीत व कविताएं लिखीं हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------