Woman Participated In 12th Class Exam With Her Son In Ludhiana
पारिवारिक समस्या के कारण पूरी नहीं कर सकी थी दसवीं की पढ़ाई
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : लोहारा इलाके की सुंदर नगर कालोनी में रहने वाली 46 वर्षीय रजनी साथी इन दिनों अपने 18 साल के बेटे की क्लासमेट बनकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओपन स्कूल कैटेगिरी में 12 वीं क्लास की परीक्षा दे रही है। पारिवारिक परेशानी के चलते वह 1990 में दसवीं क्लास की परीक्षा नहीं दे सकी।
दो साल पहले पति राजकुमार साथी की प्रेरणा से दोबारा पढ़ाई शुरू की। 2018 में उसने अपने बेटे दीपक साथी के साथ ही दसवीं की परीक्षा पास की थी और मंगलवार दोबारा दोनों मां-बेटा एक साथ 12वीं की परीक्षा में पंजाबी लाजमी का पेपर देने पहुंचे।
रजनी ने बताया कि वह पढ़ना चाहती थी। 1989 में उसने तरनतारन के आर्य गर्ल्स हाईस्कूल से नवीं कक्षा तो पास कर ली। परिवार में चल रही समस्या के कारण दसवीं की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी थी। दो बेटियां ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं और बेटा दीपक उसके साथ ही 12वीं की परीक्षा दे रहा है।
वह बताती हैं कि पति राजकुमार साथी पिछले कई साल से उसे अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू करने के लिए समझा रहे थे। वर्ष 2018 में उसने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओपन कैटेगिरी में दसवीं की परीक्षा पास की। वह बेटे दीपक के साथ ही ट्यूशन पढ़ती और घर में भी बेटे के साथ परीक्षा की तैयारी करती।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------