मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): मोगा के सिविल अस्पताल शनिवार को उस समय दोबारा सुर्ख़ियों में आ गया, जब एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में पार्किंग के फर्श पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।
गर्भवती अंकिता पत्नी श्रवण निवासी जलालाबाद को डिलीवरी के लिए जब मोगा के अस्पताल लेकर जाया गया तो डाक्टरों ने खून की कमी और साजेरियन की बात कहते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया।
इससे थोड़ी देर बाद ही अस्पताल की पार्किंग के फर्श पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिवार वालों की तरफ से ही उसकी डिलीवरी करवाई गई।
अस्पताल के डाक्टरों खिलाफ परिवार वालों ने नारेबाज़ी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद महिला और उसके नवजात बच्चे को वार्ड में दाख़िल किया गया। यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी मोगा के सिविल अस्पताल में जनवरी 2020 में एक महिल की तरफ से फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया गया था।