जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Weather Update in Punjab : मौसम विभाग ने पंजाब में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक शनिवार को सूबे के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बिजली चमकने के साथ बारिश पड़ेगी, जबकि रविवार, सोमवार व मंगलवार को कुछ जगहों पर बारिश होगी। पंजाब के बड़े शहरों में अमृतसर के अलावा लुधियाना का तापमान 30.4, पटियाला का 30.5, पठानकोट का 34.8, बठिंडा का 30.4, फरीदकोट का 32.0, गुरदासपुर का 32.0, जालंधर का 31.8 व रोपड़ का 30.7 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। हालांकि यह सामान्य के नजदीक रहा। सबसे कम 24.4 डिग्री बलाचौर का दर्ज किया गया।
Akhil Bhartiya Shiksha Samagam Inauguration : PM मोदी करेंगे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, स्कूलों में रद्द कर दी गई मुहर्रम की छुट्टी
Weather Update in Punjab : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 29 जुलाई को पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा आदि जिलों को छोड़ कर बाकी बचे जिलों में बारिश होगी जबकि पश्चिम मालवा में 30 व 31 को तेज बारिश के आसार हैं, वहीं पूर्वी मालवा में 29 से 31 तक तेज बारिश की सम्भावना है।