जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Truck Driver Strike : हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल जारी है। कई पेट्रोल पंप स्टेशनों पर ईंधन ख़त्म हो गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। पेट्रोल पंप पर No Petrol No Diesel के बोर्ड लग गए है, जिससे, हड़ताल के चंद घंटों मे हालात बिगड़ने लगे है। वहीं राज्य भर में 35 प्रतिशत बस पेट्रोल न मिलने के कारण बंद हो गई है। पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने के कगार पर पहुंच गए है। पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल खत्म होने से स्कूल बसों, एंबुलेंस के भी पहिये जाम होने का खतरा बन गया हैं।
Truck Driver Strike : ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं जानबूझकर नहीं की जाती हैं और ड्राइवरों को अक्सर डर होता है कि अगर वे घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें भीड़ की हिंसा का शिकार होना पड़ेगा। इसलिए यूनियनों ने एलान किया है इस फरमान को रद्द किया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------