
अमृतसर ( वीकैंड रिपोर्ट) – Top Punjab News : वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर बुधवार को विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी की गई। यह टीम कुछ देर पहले स. मजीठिया के घर पहुंची थी। मीडिया कर्मियों को घर में घुसने से रोका जा रहा है। बिक्रम मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर बंद किए गए हैं। पता चला है कि मजीठिया घर में ही हैं।
पंजाब सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। अभी छानबीन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर की तरफ आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




