
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Three ISI operatives arrested : लुधियाना पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथगोले और अन्य सामान बरामद किया है। इन युवकों को लुधियाना में विस्फोट करने के लिए भेजा गया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ समय बाद इसका खुलासा करेगी। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान श्री मुक्तसर साहिब के गांव रामगढ़ झुंग्गा निवासी कुलदीप सिंह, रमनीक सिंह उर्फ अमरीक, गांव पन्नी वाला निवासी परविंदर सिंह उर्फ चिड़ी के रुप में हुई है, जबकि आरोपियों के दो साथी गांव रामगढ़ झुंग्गा के रहने वाले शेखर सिंह और बधाईयां के रहने वाले अजय अभी फरार है। जिनकी तलाश में कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें लगी है। सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











