लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): सड़कों पर ट्रैफिक एनफोर्समेंट (Traffic Enforcement) की ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अब सड़कों विशेषकर हाईवे पर चैकिंग या ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) की अवहेलना करने पर रोके जाने वाले वाहन चालकों के पास फर्जी ड्राइविंग लाइसैंस (Driving license) और आर.सी. नहीं होंगे। नई योजना के तहत लोगों को ड्राइविंग लाइसैंस (Driving license) जारी करने तथा उनके वाहनों की रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र सरकार के ही एक सॉफ्टवेयर का सहारा लिया जा रहा है।
अब सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक ही रंग और प्रकार के ड्राइविंग लाइसैंस (Driving license) तथा आर.सी. होंगी। पंजाब में नए प्रकार की आर.सी. की प्रिंटिंग शुरू कर आवेदकों को डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। अब पूरे देश में एक जैसा ही रूप होने के कारण नकली आर.सी. या ड्राइविंग लाइसैंस (Driving license) की मौके पर ही पहचान हो सकेगी और शरारती तत्व काबू आ सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------